रील बनाने के चक्कर में शरीर में पोती कालिख और हो गया अर्धनग्न,पुलिस ने पकड़कर पहुंचाया हवालात

रील्स का क्रेज आज का लोगों के सिर पर चढ़कर बोल रहा है। रील बनाने के चक्कर में लोग कुछ भी करने को तैयार हो…

While making a reel, he smeared soot on his body and became half naked, police caught him and sent him to jail

रील्स का क्रेज आज का लोगों के सिर पर चढ़कर बोल रहा है। रील बनाने के चक्कर में लोग कुछ भी करने को तैयार हो जाते हैं। इसी तरह उत्तराखंड के हल्द्वानी में रील बनाने के चक्कर में एक युवक हवालात पहुंच गया।


पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि बरेली के दुर्गा कॉलोनी निवासी रवि गुप्ता को रील बनाने का इतना ज्यादा शौक है कि उन्होंने रील बनाने के चक्कर में अपने शरीर पर कालिख पोत ली और उसके बाद अर्धनग्न हालत में बाजार में पहुंच गए। वह महिलाओं को गुड़िया के बाल देने की कोशिश करने लगा। इससे महिलाएं काफी घबरा गई और असहज महसूस करने लगी।


लोगों ने बनभूलपुरा पुलिस को सूचना दे दी। थाना प्रभारी नीरज भाकुनी मौके पर पहुंचे और युवक को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह सोशल मीडिया पर प्रसिद्धि पाने के लिए रील्स बनाने के चक्कर में यह हरकत कर बैठा।


फिलहाल पुलिस ने आरोपी हवालात में है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) पीएन मीणा ने चेतावनी दी है कि सार्वजनिक जगहों पर अश्लील हरकतें करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा और सख्त कार्रवाई की जाएगी।