दूध पिलाते समय मां ने अपनी 6 दिन की बच्ची का गला दबाकर कर दी हत्या, शव को पड़ोसी की छत पर फेंका, इस तरह हुआ मामले का खुलासा

राजधानी दिल्ली से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक घर की छत से 6 दिन की मासूम बच्ची का शव…

While feeding her, a mother strangled her 6-day-old baby to death, threw the body on the neighbor's roof, this is how the case was revealed

राजधानी दिल्ली से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक घर की छत से 6 दिन की मासूम बच्ची का शव मिला। पुलिस ने जब मामले की जांच की और मामले का खुलासा किया तो हर किसी के होश उड़ गए।

इस मासूम को मारने वाला और नहीं बल्कि उसकी खुद की मां थी।
यह मामला दिल्ली के ख्याला क्षेत्र का है। दिल्ली पुलिस को पीसीआर कॉल आई कि 6 दिन की बच्ची लापता हो गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस फौरन घटनास्थल पहुंची और बच्ची की तलाश में जुट गई।

बच्ची की मां शिवानी ने पुलिस को बताया कि बीती रात ही उसे डिलीवरी के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज मिला था। वह अपने माता-पिता के घर आई और उसने बच्ची को रात ढाई बजे दूध पिलाया और सो गई। फिर जब वह सुबह साढ़े चार बजे उठी, तो बच्ची वहां नहीं थी।

मां के बयान के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच की और आसपास के घरों के साथ सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले। इस बीच शिवानी ने अपने टांके निकलवाने के लिए अस्पताल जाने की बात कही। इस पर पुलिस को शक तो हुआ, लेकिन उसकी मेडिकल कंडीशन को देखते हुए उसे जाने दिया।

जिसके बाद पुलिस को पड़ोस के घर की छत से बच्ची का एक बैग मिला, जिसमें बच्ची थीं। फौरन ही पुलिस मासूम को अस्पताल लेकर गई, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस को शिवानी के बर्ताव पर शक हुआ इसके बाद पुलिस ने शाहदरा स्थित घर पर भी तलाशी ली और मां को पकड़कर पूछताछ की गई तब शिवानी टूट गई और बच्ची की हत्या की बात को कबूल किया । महिला ने बताया कि यह उसकी चौथी बेटी थी। दो बेटियों की पहली ही मौत हो चुकी हैं। बेटियां होने की वजह से उसे सामाजिक कलंक का सामना करना पड़ रहा था, इसलिए उसने मासूम को मार दिया।
महिला ने अपनी बेटी को दूध पिलाते समय ही उसका गला घोंट दिया था और उसे एक बैग में डालकर पड़ोसी के घर की छत पर फेंक दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद वह परिवारवालों को क्या बताए, वह समझ नहीं पाई। उसे नींद भी नहीं आ रही। महिला ने यह बोल दिया कि बच्ची गायब हो गई है।

पुलिस ने मामले में हत्या का केस दर्ज कर लिया है और बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस का कहना है कि मामले में आगे की कार्रवाई पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने पर होगी।