जहां नोटा को मिले 2 लाख से अधिक वोट, वहां 11 लाख से अधिक मतों से जीते बीजेपी के शंकर लालवनी

इंदौर की लोकसभा सीट से बीजेपी के शंकर लालवानी ने रिकॉर्डतोड मतों से विजय हासिल की है। बता दें कि शंकर लालवानी को कुल 1226751…

n61454592617175115439211824c1761cc6398678c8a1de3ecdd66a857e2d3929d74e3f1345004039ec4fe7

इंदौर की लोकसभा सीट से बीजेपी के शंकर लालवानी ने रिकॉर्डतोड मतों से विजय हासिल की है। बता दें कि शंकर लालवानी को कुल 1226751 वोट मिले। शंकर ने बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार संजय को 1175092 मतों से हराया।

इस लोकसभा सीट की खास बात यह रही कि वोटरों ने नोटा के बटन को 2 लाख से ज्यादा वोट दिए। नोटा को कुल 218674 वोट मिले।शंकर लालवानी से पहले अधिक वोटों से जीतने का रिकॉर्ड बीजेपी के सीआर पाटिल के नाम था।

उन्होंने साल 2019 के लोकसभा चुनाव में लोकसभा गुजरात की नवसार सीट से 6.9 लाख वोटों के अंतर से जीत दर्ज की थी।