आखिर कब महिलाओं को मिलेगी सुरक्षा : अब यहां सरकारी अस्पताल में नर्स के साथ छेड़छाड़, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के एक सरकारी अस्पताल में शनिवार रात एक नर्स के साथ दुर्व्यवहार नर्स एक मरीज को सलाइन ड्रिप लगाने की…

When will women get security: Now a nurse was molested in a government hospital, police arrested the accused

पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के एक सरकारी अस्पताल में शनिवार रात एक नर्स के साथ दुर्व्यवहार नर्स एक मरीज को सलाइन ड्रिप लगाने की तैयारी कर रही थी, तभी यह घटना घटी।

मरीज को तेज बुखार था जिसके चलते उसे स्ट्रेचर पर लाया गया था। नर्स की शिकायत करते हुए बताया कि जब वह मरीज की देखभाल कर रही थी, तब उसने उसे गलत तरीके से छूआ और आपत्तिजनक भाषा भी का प्रयोग किया। जिस पर अस्पताल प्रशासन ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी मरीज को अस्पताल से ही गिरफ्तार कर लिया। घटना की औपचारिक शिकायत इलमबाजार पुलिस स्टेशन में दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच चल रही है।

नर्स का बयान ड्यूटी पर तैनात नर्स ने बताया, “रात की शिफ्ट के दौरान, एक पुरुष मरीज को बुखार के साथ लाया गया था। डॉक्टरों की सलाह के मुताबिक जब मैं उसे सलाइन लगाने की तैयारी कर रही थी, तो उसने मुझसे दुर्व्यवहार किया इतना ही नहीं बल्कि उसनेअभद्र शब्दो का भी इस्तेमाल किया।

घटना के समय अस्पताल में मौजूद डॉ. मसीदुल हसन ने बताया, “रात करीब 8:30 बजे चोटोचक गांव से एक मरीज, अब्बास उद्दीन, बुखार के साथ अस्पताल लाया गया।

कुछ नैदानिक जांच के बाद, हमने उसे इंजेक्शन और IV फ्लूइड देने की सलाह दी। लेकिन जब नर्स सलाइन लगाने गई, तो उसने नर्स के साथ छेड़छाड़ की और दुर्व्यवहार किया। हमने तुरंत पुलिस को सूचना दी।” यह घटना कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में एक प्रशिक्षु डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या की घटना के कुछ सप्ताह बाद हुई है।