Ramnagar – When the tiger stopped the way for tourists
रामनगर, 31 दिसंबर 2020- रामनगर में थर्टी फर्स्ट के रोमांच को दूना कर दिया। यहां एक बाघ (Tiger)ने पर्यटकों का रास्ता रोक दिया
रोमांच और कौतुहल की इस तस्वीर को वायरल होना ही था सो वह जमकर वायरल हो रही है ।
वायरल हो रहे इस वीडियो में टाइगर (Tiger)गाड़ियों की लाइट पर आपको मस्त मौला चलते हुए दिखाई दे रहा है ।
रामनगर से पाटकोट गांव को जोड़ने वाले मार्ग का यह वीडियो बताया जा रहा है ।
गाड़ियों की लाइटें और शोरगुल होने के बाद भी कॉर्बेट का टाइगर(Tiger) राजा इस तरह मस्त मौला चाल में चल रहा हो ।
हो भी क्यों नही उसे कोई फर्क नहीं पड़ता वह तो जंगल का राजा है ।
लेकिन कार सवारों के पीछे बाइक और स्कूटी सवार भी चल रहे हैं जिनको टाइगर (Tiger)से अपनी जान का खतरा बना हुआ है कार सवारों के पीछे पीछे स्कूटी, बाइक सवार टाइगर से बचकर निकलने की कोशिश कर रहे हैं ।
बताया जा रहा है कि यह टाइगर काफी देर तक सड़क पर चलता रहा लगभग 25 से 30 मिनट तक यह पर्यटकों का रास्ता रोके रहा ।
इसे कौतुहल कहिए कि आगे-आगे टाइगर और पीछे पीछे दर्जनों वाहन चलते रहे ,कुछ देर चलने के बाद आगे से दूसरी तरफ से एक स्कूटी सवार आ ही रहा था कि उसे इस तरफ से चलने वाले लोगों ने आवाज देकर रुकवा दिया और स्कूटी सवार दबे पांव अपनी स्कूटी की लाइट बंद करके वापस चला गया ।
बड़ी खबर: शिक्षकों की जीत, यथावत रहेगी शीतकालीन अवकाश (winter vacation) की व्यवस्था
हालांकि इस वीडियो में जितना रोमांच था उससे कहीं ज्यादा खतरा भी क्योंकि टाइगर उस समय शांत था इस वजह से उसने वाहनों पर कोई हमला नहीं किया जिस वजह से स्कूटी और बाइक सवार राहगीर बच गए ।
बताते चलें कि रामनगर के आसपास के सभी जंगलों और सड़कों पर वन्यजीवों की आवाजाही चलती रहती है । कभी यह रोमांच होता है तो कहीं कभी यह दहशत का माहौल बन जाता है ।
इसलिए हम भी सभी को यह आगाह करते हैं कि वन्य जीवों से दूर रहें उनका रास्ता ना रोके अगर आप उनको छेड़ेंगे तो वह भी आप पर अटैक कर सकते हैं ।
ताजा तरीन वीडियो के लिए हमारे यूट्यूब चैनल के इस लिंक को सब्सक्राइब करें