सावन की शुरुआत होने के साथ ही देश में 22 जुलाई से कावड़ यात्रा भी शुरू हो गई है। कावड़ मार्ग पर पड़ने वाले होटल और खाने पीने के स्टालों और ढाबो पर नेम प्लेट जैसे विवादित आदेश के साथ यह कावड़ यात्रा शुरू हुई है।
कावड़ यात्रा को लेकर उत्तराखंड में एक और हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। प्रदेश सरकार ने हरिद्वार में कावड़ मार्गों पर पड़ने वाली मस्जिद और मजारों के बाहर पर्दे लगवा दिए हैं जिससे अब एक नया विवाद खड़ा हो गया है।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
सोशल मीडिया पर इसका एक वीडियो भी सामने आ रहा है। इस वीडियो में उत्तराखंड की रामनगर स्थित एक मस्जिद और दुर्गा चौक पर स्थित एक मजार के बाहर सफेद पर्दे लगा दिए गए हैं।
सरकार के आदेश से लगवाए गए पर्दे
स्थानीय प्रशासन का कहना है यह पर्दे प्रदेश सरकार के आदेश से लगाए गए हैं। प्रशासन के कहना है की कावड़ यात्रा के दौरान शांति व्यवस्था बनी रहे इसलिए ऐसा किया गया है।
मस्जिदों के बाहर पर्दे लगने के बाद मुस्लिम समुदाय के लोगों के बीच अब चर्चाएं तेज हो गई हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि वह सालों से हरिद्वार में कावड़ यात्रा को देख रहे हैं लेकिन ऐसा उन्होंने पहले कभी नहीं देखा।
क्या बोले कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज
इस मामले को लेकर कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि कांवड़ यात्रा के दौरान माहौल खराब न हो इसलिए ऐसा किया गया है।