किचन में रखा टिफिन लेकर बंदर भागा तो उसके पीछे महिला भी दौड़ी लेकिन फिर महिला की हो गई मौत, जाने क्या हुआ ऐसा

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में एक घर के अंदर से खाने का टिफिन उठाकर बंदर भागा। महिला भी बंदर के पीछे भागी तो पड़ोसी की…

When the monkey ran away with the tiffin kept in the kitchen, the woman also ran after him but then the woman died, know what happened

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में एक घर के अंदर से खाने का टिफिन उठाकर बंदर भागा। महिला भी बंदर के पीछे भागी तो पड़ोसी की छत पर बंदर टिफिन छोड़कर भाग गया। टिफिन में रुपए रखे हुए थे लेकिन जैसे महिला टिफिन लेकर उठी तो ऊपर से गुजर रहे हाई टेंशन तार की चपेट में आ गई ,जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई। अब सूचना पर पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

यह मामला बेवर थाना क्षेत्र के गांव नगला केहरि की है गांव निवासी नेहा यादव जिनकी उम्र 30 साल थी, मंगलवार की सुबह रसोई में काम कर रही थी। तभी बंदर आया और उनके खाने का टिफिन उठाकर भाग गया। टिफिन में ₹5000 रखे थे। नेहा टिफिन छुड़वाने के लिए बंदर के पीछे भागी। बंदर को रोटी का लालच दिया तो वह टिफिन पड़ोसी बलबीर सिंह की छत पर डालकर चला गया।

नेहा ने छत पर जाकर टिफिन को उठाया और खड़ी हुई तभी उसका हाथ ऊपर से गुजर रहा हाई टेंशन तार लाइन से छू गया। हाई टेंशन लाइन के करंट के चपेट में आने की वजह से नेहा अचेत हो गई। परिजन उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद महिला के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। परिजनों का कहना है कि नेहा की दो पुत्री और एक पुत्र है।

जिला अस्पताल में नेहा की मौत के बाद परिजन रोने लगे। वही ग्रामीण की भीड़ भी इकट्ठा हो गई। हाई टेंशन लाइन से हुए हादसे के बाद ग्रामीणों में काफी गुस्सा आ गया। उन्होंने पुलिस को शव नहीं उठाने दिया। उन्होंने कहा कि गांव से गुजर रही हाई टेंशन लाइन जब तक नहीं हटेगी तब तक वह लोग शव नहीं उठने देंगे।

एसडीओ सुरेंद्र सिंह ने मौके पर पहुंच कर मृतका के परिजन व ग्रामीणों को हाईटेंशन लाइन हटवाने का आश्वासन दिया। इसके बाद पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा।