जब लड़की को लड़की से हुआ प्यार और शादी के लिए पहुंची कोर्ट: जानिये फिर क्या हुआ

डेस्क। उध​मसिंह नगर के काशीपुर में समलैंगिकता का एक मामला सामने आया है। जहां दो यु​वतियां अपने प्यार को शादी में बदलने के लिए एसडीएम…

love a

डेस्क। उध​मसिंह नगर के काशीपुर में समलैंगिकता का एक मामला सामने आया है। जहां दो यु​वतियां अपने प्यार को शादी में बदलने के लिए एसडीएम कोर्ट पहुंच गई। लेकिन विशेष विवाह अधिनियम में समलैंगिक विाह का कोई प्रावधान नहीं होने पर एसडीएम ने शादी को नामंजुरी प्रदान कर दी।
जानकारी मुताबिक काशीपुर और यूपी की रहने वाली दो युवतिया समलैंगिक विवाह के लिए एसडीएम कोर्ट पहुंची। जहां युवतियों की अधिवक्ता हेमा जोशी ने काशीपुर एसडीएम हिमांशु खुराना के कार्यालय में समलैंगिक विवाह को लेकर प्रार्थना पत्र ​दिया। बताया जा रहा है कि दोनों युवतिया बालिग है तथा दोनों के बीच समलैंगिक संबंध है। वह एक दूसरे से शादी करना चाहती है। एसडीएम हि​मांशु खुराना ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के अनुसार विशेष विवाह अधिनियम में समलैंगिक विवाह का कोई प्रावधान नहीं है। जिससे इस विवाह को अनु​मति नहीं दी जा सकती। लेकिन युवतियां साथ रह सकती है।