यूपी में उपचुनाव की बदली तारीख तो डिंपल यादव ने दे दिया यह बयान, बोली,” कुछ तो गड़बड़ है…”

उत्तर प्रदेश के नौ विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव की तारीखों को अब बदल दिया गया है। इसे लेकर मैनपुरी से समाजवादी पार्टी की…

When the date of by-election in UP was changed, Dimple Yadav gave this statement, said, "Something is wrong…"

उत्तर प्रदेश के नौ विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव की तारीखों को अब बदल दिया गया है। इसे लेकर मैनपुरी से समाजवादी पार्टी की संसद डिंपल यादव का कहना है कि कुछ तो हो रहा है जिसकी वजह से बदलाव किया गया है।

डिंपल यादव ने कहा कि उपचुनाव की तारीख 20 नवंबर कर दी गई है। कहीं ना कहीं मैं समझती हूं कि कोई गड़बड़ है। हम लोग अच्छा कर रहे हैं, महाराष्ट्र में भी समाजवादी पार्टी कुछ सीटों पर चुनाव लड़ रही है जो एक अच्छा कार्य है। मुझे लगता है कि कुछ ना कुछ तालमेल बैठाते हुए ये तारीखें बदली गई हैं।

डिंपल यादव का कहना है कि भाजपा एक चालू पार्टी है क्योंकि यह पार्टी जानती है कि लोगों का ध्यान कैसे भटकाया जाए और यह ध्यान सिर्फ इसलिए भटकाते हैं कि वोट ले सकें। इनको समाज की सेवा करने का, युवाओं को नौकरी देने पर महिलाओं की सुरक्षा करने का कोई इरादा नहीं है ना पहले था ना ही अब है।

लेकिन अच्छी बात यह है कि आज सभी समाज के लोग और सभी वर्ग सभी वर्ग, चाहे हमारे जवान, किसान या माताएं-बहनें हों वे इस बात को जान गए हैं कि ये भारतीय जनता पार्टी भड़काने वाली राजनीति करती है। लोगों को भिड़ाने वाली और भय वाली राजनीति करती है।