प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 17 वीं किस्त चार जून के बाद जब आएगी खाते में , देखिए यहां

4 जून यानी मंगलवार को आम चुनाव के नतीजे आने वाले हैं। इस क्रम में देश के किसान भी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की…

n613956946171734296034297095ee3aea994be6c158aa480ff19dc629feb6a7d4389b5740c05b639a12ee9

4 जून यानी मंगलवार को आम चुनाव के नतीजे आने वाले हैं। इस क्रम में देश के किसान भी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की अगली किस्त का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 17 वीं किस्त 4 जून के बाद किसानों के खाते में आ सकती है।

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की अगली किस्त जून के पहले हफ्ते में जारी होने की उम्मीद की जा रही है। हालांकि अभी तक सरकार की ओर से अगली किस्त जारी होने की तारीख को लेकर जानकारी सामने नही दी गई है।

यानी इस योजना के तहत पात्र किसानों के खाते में हर चार महीने में योजना की राशि जमा की जाती है। किसानों के अकाउंट में योजना की राशि ऑनलाइन ही ट्रांसफर की जाती है।

आप भी पीएम किसान लाभार्थी लिस्ट में अपना नाम ऑनलाइन ही चेक कर सकते हैं-
इसके लिए सबसे पहले पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट www.pmkisan.gov.in पर आना होगा।
अब यहां BENIFICIARY LIST पर क्लिक करना होगा।
यहां राज्य, जिला, उप जिला, ब्लॉक, गांव की जानकारी भरकर Get Report’ टैब पर क्लिक करना होगा।