उत्तर प्रदेश सरकार कांवड़ियों के ऊपर काफी मेहरबान दिखाई दे रही है। सरकार ने आदेश दिया था कि यूपी के जिस रास्ते से कांवरिया गुजरेंगे उन रास्तों पर लगने वाली दुकानों पर नेम प्लेट लगाना होगा लेकिन इस आदेश को तो सुप्रीम कोर्ट ने रद्द कर दिया।
इन सब के बीच यूपी के मेरठ से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि कावड़ियों ने यहां जमकर हंगामा खड़ा कर दिया है। उन्होंने एक कार में सवार चार लोगों को बाहर निकाला और पीटने लगे। कार में चार लोग सवार थे। तीन लोग अपनी जान बचाकर भाग गए लेकिन एक नहीं भाग पाया। कांवड़ियों ने उस शख्स को पहले लाठी डंडे से पीटा और फिर उसके कपड़े फाड़ दिए।
कावड़ियों के बीच फंसा यह शख्स मुस्लिम लग रहा है। सोशल मीडिया पर जो फोटो सामने आई है उसमें साफ देखा जा सकता है कि शख्स की लंबी-लंबी दाढ़ी भी है। शख्स कावड़ियों से कह रहा है कि उसे छोड़ दो लेकिन कावड़िया एक नहीं सुनते हैं। इस मामले की जानकारी मिलने पर मजिस्ट्रेट और पुलिस के जवान वहां पहुंचे। तब कावड़ियों ने मुस्लिम शख्स को छोड़ा।
कांवड़ियों ने कार पर चढ़कर बम बम भोले के नारे भी लगाए और काफी हल्ला भी किया। प्रशासन के आने के बाद यह हंगामा खत्म हुआ।
बताया जा रहा है कि उनकी कावड़ यात्रा खंडित हो गई थी जिस बात से कावड़ काफी नाराज हो गए। यह घटना शुक्रवार की मेरठ के परतापुर के काशी टोल प्लाजा के पास की है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है।
इस पूरे मामले में कावड़ियों का कहना है कि वह हरिद्वार से जल लेकर लौट रहे थे लेकिन एक कार रॉन्ग साइड से आ रही थी हमने उसे रोकने की कोशिश की लेकिन उसने कावड़ को टक्कर मार दी जिससे कावड़ खंडित हो गई। टक्कर मारने के बाद कर सवार लोग अपशब्द भी कहने लगे।
इस पूरे वाकये का किसी ने वीडियो बना लिया। सोशल मीडिया पर घटना के कई वीडियो सामने आए हैं। इस मामले को लेकर एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने कहा कि एक कांवड़िए का जल खंडित हुआ है। दोनों पक्षों से बात करके उन्हें समझा दिया गया है। दोनों पक्ष को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया है।