अल्मोड़ा में जब अटकी रह गई सबकी सांसे, फिर इस तरह से हुई मतगणना

देर रात अल्मोड़ा जिले की सभी 6 विधानसभा सीटो पर अंतिम रूप से परिणाम घोषित कर दिया गया। जनपद की सोमेश्वर,रानीखेत,सल्ट,जागेश्वर और द्वाराहाट में परिणाम…

Election

देर रात अल्मोड़ा जिले की सभी 6 विधानसभा सीटो पर अंतिम रूप से परिणाम घोषित कर दिया गया। जनपद की सोमेश्वर,रानीखेत,सल्ट,जागेश्वर और द्वाराहाट में परिणाम पहले आ गया लेकिन अल्मोड़ा सीट में परिणाम देर रात घोषित हुआ।


अल्मोड़ा सीट पर कड़े मुकाबले में कांग्रेस प्रत्याशी मनोज तिवारी ने भाजपा के प्रत्याशी कैलाश शर्मा को 127 मतों से हराया। मनोज तिवारी को 24439 मत,कैलाश शर्मा को 24312 मत प्राप्त हुए।


अल्मोड़ा सीट की मतगणना में खत्याड़ी के मतदान केंद्र संख्या 108 में मशीन और प्रारूप 17सी में अंकित मतो के आकंड़े एक जैसे नही मिले। इस मतदान केंद्र में प्रयुक्त की गई सी0यू0 में डाले गये मतो की संख्या 574 दिख रही थी जबकि प्रारूप 17सी में अंकित मतो की संख्या 580 ​थी। आकंड़े एक जैसे नही मिलने पर भाजपा प्रत्याशी कैलाश शर्मा ने इस मतदान केंद्र में ​फिर मतदान कराने की मांग की।

भाजपा प्रत्याशी कैलाश शर्मा ने आफिसर को इस मतदान केंद्र में फिर मतदान कराने के लिए ​आवेदन दिया। इसके बाद इस पत्र को निर्वाचन आयोग को भेजा गया। जिसके बाद आयोग ने रिटर्निंग आफिसर अल्मोड़ा और मतगणना प्रेक्षक की रिपोर्ट के आधार पर मतो की गणना वीवीपैट के माध्यम से हुई मतगणना के बाद कांग्रेस प्रत्याशी मनोज तिवारी को 127 मतों से विजयी घोषित किया गया।


रिजल्ट आने तक दोनो प्रत्याशियों और उनके समर्थकों की सांसे अटकी रही। रात को मनो​ज तिवारी ​को विजयी घोषित कर दिया गया।