दलजीत दोसांझ ने गाने में शराब की जगह लिया कोक का नाम, तो गदगद हो उठी कोका कोला कंपनी, देखे वीडियो

दिलजीत दोसांझ के कार्यक्रम के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं। उनके कार्यक्रम में शामिल फैंस काफी उत्साहित दिखाई दिए हैं। हाल…

When Daljit Dosanjh used the name of coke instead of alcohol in the song, Coca-Cola company was very happy, watch the video

दिलजीत दोसांझ के कार्यक्रम के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं। उनके कार्यक्रम में शामिल फैंस काफी उत्साहित दिखाई दिए हैं। हाल ही में हैदराबाद में उनका एक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जहां उन्होंने कोक का जिक्र कर कोका कोला कंपनी को गदगद कर दिया है।

पंजाबी गायक ने हैदराबाद में परफॉर्म करते समय “दारू” जैसे शब्दों की जगह कोक का इस्तेमाल किया। बताया जा रहा है कि उन्होंने ऐसा इसलिए किया ताकि तेलंगाना राज्य के निर्देश का पालन किया जा सके जिसमें उनसे शराब, ड्रग्स या हिंसा को बढ़ावा देने वाले गाने न गाने को कहा गया था।

दिलजीत ने हैदराबाद में कार्यक्रम के दौरान “5 तारा ठेके” की जगह “5 तारा होटल” कहा और “दारू ‘च लेमोनेड” बोल को “कोक ‘च लेमोनेड” में बदल दिया। इसी तरह कई जगहों पर उन्होंने शराब की जगह कोक का इस्तेमाल किया। कोक का इस्तेमाल करने से लोग भी गदगद हो उठे।

सोशल मीडिया पर उनका वीडियो तेजी से वायरल हो गया और अब कोका कोला कंपनी ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। गाने के बोल का जिक्र करते हुए कोका कोला के अधिकारिक अकाउंट से लिखा गया कि “चौथा काम तेवड़े गाने जपने (चौथा कार्य आपके गीतों को जपना है)। इसके साथ ही एक स्माइली फेस और दिल वाला इमोजी भी बनाया गया।

https://www.instagram.com/reel/DCZ9lwKseNP/?igsh=ejdkbWdhcWFhemFn


एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि हां भाई तेलंगाना सरकार, आ गया कोक का स्वाद? एक ने लिखा कि कोई शराब वाला गाना नहीं…कोई दिक्कत नहीं। हमारे पास कोक बेबी है। एक ने लिखा कि तेलंगाना सरकार की चेतावनी के बाद कोका कोला के मजे हो गये। उसके लिए दिलजीत ने फ्री में प्रचार कर दिया। एक अन्य ने लिखा कि तेलंगाना सरकार को गजब जवाब है।