पिथौरागढ़। वाहन में यात्रा कर रही युवती उस समय स्तब्ध रह गयी जब उसने किराया देने के लिए बैग चैक किया तो पर्स गायब मिला। इस मामले में पुलिस ने 24 घंटे के अंदर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। मामला सीमांत जिले पिथौरागढ़ का है।
बीते 3 अगस्त को नेहा कठारिया, निवासी बिण, पिथौरागढ़ ने कोतवाली पिथौरागढ़ में एक तहरीर दी। तहरीर में बताया कि वह टनकपुर से पिथौरागढ़ टैक्सी से आ रही थी। उसने अपना बैग पिछली सीट पर रखा हुआ था, जिसमें उसका पर्स रखा था। इस दौरान च्यूरानी के पास से एक युवक टैक्सी की पिछली सीट पर बैठा, जो घाट से आगे मीना बाजार पर उतर गया।
पिथौरागढ़ पहुंचने पर युवती ने किराया देने के लिए अपना बैग चेक किया तो उसमें से पर्स गायब था। युवती ने कहा कि उसे शक है कि उसका पर्स उसी व्यक्ति ने चोरी कर लिया है। तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया।
इसके बाद एसआई शंकर सिंह चौकी प्रभारी घाट के नेतृत्व में टीम ने 24 घंटे के भीतर घटना का खुलासा कर आरोपी विनोद चन्द्र जोशी उम्र 31 वर्ष निवासी ग्राम मेलडुंगरी थाना पिथौरागढ़ को ऐंचोली से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार उसने अपना जर्म स्वीकार किया है। उसके कब्जे से चोरी किया पर्स मय 12 सौ रुपये की धनराशि के साथ बरामद किया गया है।