एक जनवरी से इन एंड्रॉयड स्मार्टफोन में नहीं चलेगा व्हाट्सएप , लिस्ट हुई जारी, कहीं आप भी तो नहीं शामिल?

वर्ष 2025 बस अब आने ही वाला है। साल की शुरुआत से ही लाखों एंड्रॉयड फोन्स पर WhatsApp काम करना बंद कर देगी। दरअसल, मेटा…

IMG 20241223 WA0112

वर्ष 2025 बस अब आने ही वाला है। साल की शुरुआत से ही लाखों एंड्रॉयड फोन्स पर WhatsApp काम करना बंद कर देगी। दरअसल, मेटा के मालिकाना हक वाली यह ऐप पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम वाले एंड्रॉयड फोन्स के लिए अपना सपोर्ट बंद कर रही है।

लगभग हर साल ऐसा होता है, जब WhatsApp पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए अपना सपोर्ट बंद करती है। नए फीचर पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम नहीं कर पाते और कई बार सुरक्षा कारणों से भी ऐसा किया जाता है।अगर आप अब भी एंड्रॉयड का KitKat वर्जन यूज करते हैं तो आपके लिए मुश्किल होने वाली है। 10 साल पहले आए इस वर्जन पर WhatsApp अपना सपोर्ट बंद करने जा रही है। इसका मतलब है कि अगर 1 जनवरी, 2025 के बाद KitKat वर्जन वाले फोन में WhatsApp नहीं चल पाएगी।

यदि ऐसा करने से रोकना है तो आपको अपना ऑपरेटिंग सिस्टम अपडेट करना पड़ेगा या नया फोन लेना पड़ेगा।

1 जनवरी, 2025 से WhatsApp इन फोन के लिए अपना सपोर्ट बंद करने जा रही है-Samsung- गैलेक्सी S3. गैलेक्सी नोट 2, गैलेक्सी Ace 3, गैलेक्सी S4 MiniHTC- वन X, वन X+, डिजायर 500, डिजायर 601सोनी- एक्सपीरिया Z, एक्सपीरिया SP, एक्सपीरिया T, एक्सपीरिया VLG- ऑप्टिमस G, नेक्सस 4, G2 Mini, L90मोटोरोला- मोटो G, Razr HD, मोटो E 2014WhatsApp के नए-नए फीचर्स का इस्तेमाल करने के लिए ऐप को अपडेट करते रहना जरूरी है. साथ ही यह सिक्योरिटी के लिए जरूरी है.

बग को दूर करने के लिए कंपनी सिक्योरिटी अपडेट्स जारी करती रहती है. अगर ऐप को अपडेट न किया जाए तो ये बग नुकसान पहुंचा सकते है. इससे ऐप यूज करने का अनुभव खराब होने समेत पर्सनल जानकारी चोरी होने तक का डर रहता है।