अब लैंडलाइन नंबर से भी चला सकेंगे व्हाट्सएप, ऐसे करेगा काम

अल्मोड़ा। दुनिया भर में बहुचर्चित इंस्टेंट मैसेजिंग सर्विस व्हाट्सएप एक नई सुविधा लेकर आई है। अगर आप अपने मोबाइल नंबर को व्हाट्सएप से छिपाए रखना…

WhatsApp is bringing this new feature

अल्मोड़ा। दुनिया भर में बहुचर्चित इंस्टेंट मैसेजिंग सर्विस व्हाट्सएप एक नई सुविधा लेकर आई है। अगर आप अपने मोबाइल नंबर को व्हाट्सएप से छिपाए रखना चाहते हैं तो व्हाट्सएप को अब लैंडलाइन नंबर से चलाया जा सकता। है। इसके लिए सबसे पहले मोबाइल फोन में व्हाट्सएप बिजनेस एप को इंस्टॉल कर लें। अब अपने मोबाइल फोन, टैबलेट, लैपटॉप या व्हाट्सएप सपोर्ट करने वाले डिवाइस पर एप को खोलें। इसके बाद व्हाट्सएप एप आपको कंट्री कोड चुनने को कहेगा। इसके बाद 10 अंकों वाला मोबाइल नंबर डालने को कहा जाएगा। यहां पर आप अपना लैंडलाइन नंबर भी डाल सकते हैं।

वहीं अब एप में वैरिफिकेशन एसएमएस या कॉलिंग के जरिए होगा, क्योंकि आपने लैंडलाइन नंबर का इस्तेमाल किया है। इसलिए एसएमएस तो नहीं आएगा, लेकिन एप पहले एसएमएस ही भेजता है। फिर करीब 1 मिनट बाद दोबारा एसएमएस भेजने या कॉल करने वाला बटन एक्टिव हो जाता है। आप जैसे ही कॉल विकल्प चुनेंगे, आपके लैंडलाइन नंबर पर कॉल आ जाएगा। यह एक ऑटोमैटिक वॉयस कॉल होता है। इसमें आपको वैरिफिकेशन कोड बताया जाएगा। आप इसी कोड को एप में डाल दें। इसके बाद आपका व्हाट्सएप अकाउंट लैंडलाइन नंबर पर सेटअप होने लगेगा। यहां पर आप पहले की तरह प्रोफाइल फोटो और नाम तय कर सकते हैं।