व्हाट्सएप लाया है यह नया जबरदस्त फीचर, अब चाह कर भी कोई नहीं कर पाएगा आपकी डीपी का गलत इस्तेमाल

WhatsApp DP Hide Feature: आज के समय में दुनिया भर में करोड़ों लोग मैसेजिंग एप व्हाट्सएप का इस्तेमाल करते हैं लेकिन यूजर्स व्हाट्सएप पर अपनी…

n61875323017189583577338fc1f999f11b2d7641af280214467d99074499076c30df7320e3ac4193020f01

WhatsApp DP Hide Feature: आज के समय में दुनिया भर में करोड़ों लोग मैसेजिंग एप व्हाट्सएप का इस्तेमाल करते हैं लेकिन यूजर्स व्हाट्सएप पर अपनी प्रोफाइल फोटो लगाने से पहले कई बार सोचते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि उनकी फोटो किसी गलत हाथ में ना चली जाए और कोई इसका गलत इस्तेमाल न कर ले। अब आपको इसके बारे में सोने की जरूरत नहीं है। क्योंकि व्हाट्सएप अब एक नया बेहतरीन फीचर लेकर आया है जिससे आप अपनी डीपी को हाइड कर सकते हैं।

आज हम आपको बताएंगे कि कैसे आप अपनी पसंदीदा फोटो डीपी को बिना किसी डर के लगा सकते हैं। आपको बस कुछ सेटिंग में जाकर चेंज करना होगा इसके बाद आप खुद डिसाइड कर पाएंगे कि कौन आपकी वॉट्सऐप डीपी देखे सकेगा और कौन नहीं।

इन स्टेप्स को करें फॉलो

सबसे पहले वॉट्सऐप ओपन कर राइट हैंड साइड पर तीन डॉट्स पर क्लिक करें। इसके बाद सेटिंग ऑप्शन पर जाएं। यहां अकाउंट ऑप्शन पर जाकर उसे ओपन करें। यही में आपको प्राइवेसी आप्शन दिखाई देगा। प्राइवेसी ऑप्शन पर आपको प्रोफाइल फोटो का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें। इसके बाद आपको Everyone, My contacts, No one तीन आप्शन मिलेंगे। जिनमें से आपको कोई एक आप्शन सेलेक्ट करना होगा।

Everyone: ये ऑप्शन ऐप के साथ डिफाल्ट सेटिंग में आता है। इस ऑप्शन को सेलेक्ट करके आपकी डीपी कोई भी देख सकता है। फिर चाहे उसका नंबर आपने सेव किया हो या फिर न किया हो। वो आपकी डीपी देख सकेगा।

My Contacts: इस ऑप्शन को सेलेक्ट करने के बाद आपकी डीपी सिर्फ आपके कॉन्टैक्ट्स ही देख सकेंगे। इसके अलावा और कोई आपकी डीपी नहीं देख सकेगा। इस ऑप्शन में आप अपने मन से कान्टैक्टस कर सकते हैं। जिन्हें आपको अपनी डीपी दिखानी हो।

No One: इस आप्शन को सेलेक्ट करने के बाद कोई भी आपकी डीपी नहीं देख सकेगा। फिर चाहे वो आपके कान्टैक्टस ही क्यों न हो। तीनों आप्शन में से किसी एक को सेलेक्ट करके Done बटन पर क्लिक कर दें।