व्हाट्सएप लेकर आया एक और नया फीचर, अब फोटो भेजने में आएगा मजा, जानिए इस AI टूल के बारे मे

व्हाट्सएप आए दिन अपने यूजर्स के लिए कुछ ना कुछ नए फीचर्स लाते रहता है। वही अब एक और नया फीचर लेकर आया है। इस…

n5940288441711188302321f8a59c066bdd304f0d3f5f86bea6ecf412f480d56a92efb4398e205b407e65b3

व्हाट्सएप आए दिन अपने यूजर्स के लिए कुछ ना कुछ नए फीचर्स लाते रहता है। वही अब एक और नया फीचर लेकर आया है। इस नए फीचर से यूजर व्हाट्सएप में AI के माध्यम से फोटो एडिट कर सकेंगे।

यह नया फीचर यूजर्स और पर्सनल चैटिंग एक्सपिरियंस देगा। व्हाट्सएप में आने वाले इस AI पावर्ड फोटो एडिटिंग टूल की जानकारी WABetalnfo में दी है। जिसका स्क्रीन शॉट भी शेयर किया गया है। बैंक ड्रॉप AI TOOL की सहायता से यूजर फोटो के बैकग्राउंड को चेंज कर सकेंगे इसके साथ ही रिस्टाइल एआई टूल आपके फोटो को फ्रेश और आर्टिस्टिक लुक देगा।