शिक्षक और छात्र के बीच की व्हाट्सएप पर बातचीत हुई वायरल, पढ़कर आप भी नहीं रोक पाएंगे हंसी

सोशल मीडिया आज के समय एक ऐसा माध्यम बन गया जहां आए दिन लोग कुछ ना अपलोड करते ही करते है। जिसमें से कई पोस्ट…

Whatsapp conversation between teacher and student went viral, you will not be able to stop laughing after reading it

सोशल मीडिया आज के समय एक ऐसा माध्यम बन गया जहां आए दिन लोग कुछ ना अपलोड करते ही करते है। जिसमें से कई पोस्ट ऐसी होती है जो एक दम से वायरल हो जाती है। वही सोशल मीडिया पर एक और पोस्ट वायरल हो रही है। अभी जो पोस्ट वायरल हो रहा है उसमें एक चैट का स्क्रीनशॉट है।

एक छात्र और उसके टीचर के बीच हुई बातचीत काफी मजेदार है। छात्र अपने शिक्षक को टीचर्स डे की बधाई देता है। इसके बाद वह उनसे एक फोटो मांगता है। उसके गुरु इसका कारण पूछते हैं तो बच्चा बोलता है कि स्टेटस लगाना है। छात्र की यह बात सुनने के बाद टीचर लिखते हैं, ‘रहने दो बेटा, लोगों को पता चल गया कि तुम मेरे छात्र हो तो कोचिंग ही बंद हो जाएगी।’ इसके बाद स्टूडेंट भी OK लिखकर भेज देता है।

इस पोस्ट देखने के बाद लोगों ने अपना रिएक्शन भी दिया है। एक यूजर ने लिखा- इतने अच्छे स्टूडेंट थे हम। दूसरे यूजर ने लिखा- मेरे जैसे छात्र। तीसरे यूजर ने लिखा- सच ही तो बोल रहे हैं सर। चौथे यूजर ने लिखा- ओझा सर को इन बातों की चिंता नहीं है। एक अन्य यूजर ने लिखा- इतना चुभने लगा हूँ सबको, मैं छुरा तो नहीं हूँ, जानी तुम जितना बताते हो मेरे बारे में, मैं उतना बुरा तो नहीं हूँ।