ध्यान दें, क्या खत्म होने जा रहा है 10th CBSE Board!, जानिए क्या है खबर की जानकारी

CBSE हो या State Board अब धीरे धीरे सभी New Education Policy को लागू कर रहे है। जब से सरकार नई शिक्षा नीति लेकर आई…

CBSE issued these important guidelines

CBSE हो या State Board अब धीरे धीरे सभी New Education Policy को लागू कर रहे है। जब से सरकार नई शिक्षा नीति लेकर आई है तभी से इसको लेकर कहीं दावे किए जा रहे हैं और ऐसे दावे Social Media पर जमकर वायरल हो रहे हैं। ऐसा ही एक मैसेज 10th Board Exam को लेकर भी वायरल हो रहा था। चलिए जानते क्या था इस मैसेज में और क्या है इसकी सच्चाई।


Social Media पर एक मैसेज viral हो रहा था, जिसमें यह दावा हो रहा था कि new education policy के तहत अब 10th board exam खत्म होने जा रहा है। साथ ही कहा जा रहा था कि इस फैसले को केंद्रीय कैबिनेट के द्वारा मंजूरी भी दे दी गई है और साथ ही यह भी दावा किया जा रहा था कि अब Mphil भी बंद हो जाएगा। चलिए जानते हैं क्या है इस वायरल मैसेज की सच्चाई।


Social Media पर तेजी से फैल रहे इस संदेश को PIB यानी कि press information bureau के द्वारा निराधार और गलत बताया गया है। पीआईबी की fact check team के द्वारा इस दावे को फर्जी बताया गया है। पीआईबी के द्वारा बताया गया कि नई शिक्षा नीति अभी तक 10th बोर्ड की परीक्षाओं को खत्म करने का कोई प्रावधान नहीं है। इस प्रकार के नामक संदेश फॉरवर्ड करने से लोगों को बचना चाहिए।