क्या कहती है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कुंडली, राजयोग या सत्ता खोने का डर, जानिए

लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है। चुनाव सात चरणों होने जा रहें है। चुनाव की शुरुआत 19 अप्रैल से होगी। 4 जून…

IMG 20240317 195445

लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है। चुनाव सात चरणों होने जा रहें है। चुनाव की शुरुआत 19 अप्रैल से होगी। 4 जून को मतगणना की जाएगी। ऐसे में क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र एक बार फिर से देश के प्रधानमंत्री बनेंगे या नहीं? क्या कहती है पीएम मोदी की कुंडली? ज्योतिष शास्त्र के जानकर डॉ. संजीव शर्मा से जानिए उनका क्या कहना है।

ज्योतिष शास्त्र संजीव शर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लग्न कुंडली वृशिक लग्न की है। जिनकी कुंडली के स्वामी मंगल देव है। जिनके मंगल व चंद्रमा लग्न में स्थित है और मंगल देव रोचक नाम का पंच महापुरुष योग बना रहे है। चंद्रमा के साथ नीच भंग राजयोग भी बन रहा है। मंगल देव छठे व पहले घर के स्वामी है व लग्न में बैठे है, इसलिए दुश्मन कभी भी इनसे जीत नही पाएंगे। इसके साथ ही ज्योतिष ने बताया कि सप्त मेष शुक्र देव दशम भाव में बैठे है उनके साथ चतुर्थ भाव में बैठे है।

यानी न्याय से जुड़ी बाते हमेशा करेंगे। मंगल में बृहस्पति की अंतर्दशा के कारण आने वाले लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पार्टी की भारी विजय होगी। साथ ही नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे। अप्रैल 2024 से जून 2025 तक मोदी जी देश हित में बड़े फैसला करेंगे। जून 2025 से 2026 तक मोदी जी को कुछ स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतें आ सकती हैं।जिसमें इन्हें अपने पेट का विशेष ध्यान रखना होगा। कुल मिलाकर नवंबर 2028 तक निशकंटक राजसत्ता का योग है। विपक्ष या दुश्मन कितना भी प्रबल हो लेकिन 2028 अंत तक मोदी जी का कुछ नहीं बिगाड़ पाएंगे।