अंकल जी ने चाय के साथ ऐसा क्या कर दिया कि लोग अब चाय के लिए मांग रहें इंसाफ , देखिए वीडियो

चाय को नापंसद करने वाले लोगों की संख्या बेहद कम है। ऐसे में अगर कोई चाय के साथ खिलवाड़ करे तो लोगों का भड़कना जायज…

n6021036261713697589637855d07605330da4a06e4427cecc17461d6c96a864a2dd64db91cd70916b9bffa

चाय को नापंसद करने वाले लोगों की संख्या बेहद कम है। ऐसे में अगर कोई चाय के साथ खिलवाड़ करे तो लोगों का भड़कना जायज है।

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक बुजुर्ग चाय बनाते दिखाई दे रहे हैं। चाय को बनता देखने के बाद लोग ‘चाय के लिए इंसाफ’ की मांग कर रहे हैं। वीडियो की शुरुआत में चाय किसी आम चाय की तरह दिखाई दे रही है। उसमें दूध, चीनी, चायपत्ती डाल दी गई लेकिन आगे क्या हुआ?

इसके बाद चाय बना रहे शख्स ने चाय में एक केला छीलकर डाल दिया। इसके बाद चीकू काटकर डाल दिया। जब चाय में उबाल आ गया तो उसमें अदरक घिसकर डाल दिया गया। इसके बाद चाय मसाला डाला गया और पक जाने के बाद चाय को छानकर पीने के लिए दे दिया गया।

देखिए यह वीडियो

https://www.instagram.com/reel/C5xm1OuARGo/?igsh=Y2Y5YWtqbWM4Mm9y