बड़ी खबर : जनरल बिपिन रावत की मौत पर क्या बोला पाकिस्तान, यहां पढ़िए बयान

बुधवार को तमिलनाडु के कुन्नूर में हेलिकॉप्टर क्रैश में CDS General Bipin Rawat उनकी पत्नी समेत 13 लोगो की मृत्यु हो गई है। इस घटना…

IMG 20211208 WA0014 150x150 1

बुधवार को तमिलनाडु के कुन्नूर में हेलिकॉप्टर क्रैश में CDS General Bipin Rawat उनकी पत्नी समेत 13 लोगो की मृत्यु हो गई है। इस घटना से पूरा देश सदमे में है। बिपिन रावत की मृत्यु के बाद दुनियां के कई अलग-अलग देशों ने दुःख व्यक्त किया। अब जनरल बिपिन रावत की मृत्यु के बाद पाकिस्तान का भी बयान सामने आया है।

पाकिस्तान ने घटना पर जताया दुःख

CDS जनरल बिपिन रावत ऐसे जनरल रहे है जिनके कार्यकाल में पाकिस्तान में सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम दिया गया। पाकिस्तान हमेशा जनरल बिपिन रावत के को लेकर बयान देता रहता था, लेकिन बिपिन रावत के आकस्मिक निधन पर पाकिस्तान ने भी दुख प्रकट किया है। पाकिस्तान के शीर्ष सैन्य अधिकारीयों ने CDS बिपिन रावत और अन्य सैन्य अधिकारियों की मृत्यु पर दुख प्रकट करते हुए ट्वीटर ओर लिखा कि संयुक्त स्टाफ कमेटी के अध्यक्ष जनरल नदीम रजा और थल सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा ने जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और अन्य सैन्य अधिकारियों के आकस्मिक निधन पे शोक जताया है।

रूस- CDS जनरल की मृत्यु पर रूसी राजदूत ने एक बयान में कहा कि, ‘आज हेलिकॉप्टर दुर्घटना में जनरल बिपिन रावत, मधुलिका रावत और 11 अन्य अधिकारियों के दुखद निधन के बारे में जानकर गहरा दुख हुआ. भारत ने अपना महान देशभक्त और समर्पित नायक खो दिया है.’

अमेरिका – अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन (Antony Blinken) और रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन ने जनरल बिपिन रावत के निधन पर शोक व्यक्त किया. ब्लिंकन ने कहा, ‘भारत के प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल रावत, उनकी पत्नी और सहकर्मियों के आज हादसे में हुए निधन पर मैं गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं. हम जनरल रावत को उनकी असाधारण नेतृत्व क्षमता के लिए हमेशा याद रखेंगे, जिन्होंने अपने देश की सेवा की और अमेरिका भारत के संबंधों को प्रगाढ़ करने के लिए काम किया.’

इसके साथ ही अमेरिका, रूस, बांग्लादेश, ब्रिटेन, श्रीलंका,ताइवान,नेपाल,भूटान,इजराइल, ऑस्ट्रेलिया के साथ साथ संयुक्त राष्ट्र ने भी शोक व्यक्त किया।