हमारे भोजन के कौन कौन से मुख्य स्रोत है ? बच्चे के इस आंसर पर टीचर ने दिए 0 नंबर, लेकिन आप देखेंगे तो देंगे 100

इन दिनों देश में परीक्षा परिणाम चल सीजन चल रहा है। वही अब परीक्षा के बाद कई छात्रों के आंसर शीट भी वायरल हो रही…

n60259377617138547629694786369eec181bca3a7828d2202ae5dad992dd17d3263b4356e98738101a7fc6

इन दिनों देश में परीक्षा परिणाम चल सीजन चल रहा है। वही अब परीक्षा के बाद कई छात्रों के आंसर शीट भी वायरल हो रही है। इन दिनों एक आंसर शीट वायरल हो रही है। हालांकि यह आंसर शीट कहां की है और कौन सी कक्षा के छात्र की है इसकी कोई जानकारी नहीं है।

जिसमें एक सवाल पूछा गया है वैसे यह प्रश्न तो सरल सा है लेकिन छात्र का जवाब बहुत ही मजेदार दिया है। छात्र के इस आंसर को पढ़कर आप अपनी हंसी रोक नही पाएंगे। लेकिन छात्र के हाजिर जवाबी पर आप मोहित जरूर हो जाएंगे।सोशल मीडिया पर वायरल इस आंशर सीट में आप देख सकते है कि छात्र से एक आसान सा सवाल पूछा गया है।

जिसमें पूछा है कि ‘हमारे भोजन के मुख्य स्रोत कौन-कौन से हैं?.’ जिसका जबाव देते हुए छात्र ने लिखा है कि 1. भंडारा, 2. शादी, 3 तेरहवीं और 4. बर्थडे. लगा आपको भी यह बड़ा ही मजेदार जवाब है। उत्तर तो मजेदार है लेकिन छात्र को 10 में से 0 नंबर मिले हैं।

लेकिन आप इसे पढ़कर जरूर कहेंगे कि छात्र ने आंसर तो मजेदार दिया है। इस पोस्ट पर कई लोगों ने मजेदार कमेंट भी किया है। एक शख्स ने पोस्ट पर कमेंट किया ‘ऐसे बच्चे आगे चलकर एमपी पटवारी परीक्षा के टॉपर बनते हैं।