Webinar organized on Teachers’ Day at KV Almora, discussion on the importance and challenges of on-line teaching केवी अल्मोड़ा में शिक्षक दिवस पर आयोजित हुआ वेबिनार
अल्मोड़ा, 5 सितंबर 2020- केंद्रीय विद्यालय अल्मोडा द्वारा शिक्षक दिवस पर वेबिनार का आयोजन किया गया| इसमें कोरोना काल में आँन लाइन शिक्षण के महत्व ,उपयोगिता व चुनौतियों पर चर्चा की गई|
कार्यक्रम को प्रारांभ करते हुए विद्यालय के सीसीए प्रभारी घनश्याम शर्मा ने विद्यालय की
प्राचार्य डॉ माला तिवारी, स्टाफ तथा छात्र छात्राओं का अभिनंदन किया|
इस मौके पर प्राथमिक शिक्षक गौरव ढ़ीगरा ने कोरोना कालीन आभासी कक्षाओं पर एक कविता प्रस्तुत की|
स्नातकोत्तर शिक्षक (भौतिक विज्ञान) गोविंद शरण शर्मा ने करोना काल के दौरान ली गई
ऑनलाइन कक्षाओं पर अपने अनुभव साझा किए|
विद्यालय के पुस्तकालय अध्यक्ष चन्द्र शेखर पांडे और नकुल देउपा ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 पर प्रकाश डाला|
तत्पश्चात घनश्याम शर्मा ने अपने कोरोना कालीन कक्षाओं के अनुभवों को साझा करते हुए “तू योद्धा है तू बस युद्ध कर ” कविता प्रस्तुत की |
विद्यालय के वरिष्ठ अध्यापक बंशी राम ने ऑनलाइन कक्षाओं की चुनौतियों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि कुछ छात्र वित्तीय समस्याओं व नेटवर्क की दिक्कतों के चलते आँन लाइन कक्षाएं नहीं ले पा रहे हैं|
अंत में विद्यालय की प्राचार्य डॉ माला तिवारी ने ऑनलाइन कक्षाओं के भविष्य पर चर्चा करते हुए इन्हें छात्रों व शिक्षकों दोनों के लिए उपयोगी बताया|
उन्होंने अपने शिक्षकों को याद किया तथा सभी शिक्षकों, छात्र छात्राओं व अभिभावकों को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं दी|