उत्तराखंड में मार्च की शुरुआत शुष्क रही, लेकिन अब मौसम करवट लेने जा रहा है। होली के दिन 14 मार्च से राज्य में बादल छाने लगेंगे और हल्की बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, अगले तीन दिनों तक प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में बारिश और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी हो सकती है।
मार्च के पहले और दूसरे हफ्ते में तेज धूप के कारण तापमान में करीब 2 डिग्री तक वृद्धि दर्ज की गई थी, जिससे गर्मी का अहसास होने लगा था। लेकिन अब, जैसे-जैसे तीसरा हफ्ता शुरू हुआ है, मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है।
मौसम विभाग के अनुसार, होली के दिन उत्तरकाशी, चमोली और रुद्रप्रयाग में हल्की बारिश हो सकती है, जबकि देहरादून, टिहरी और पौड़ी जिलों में भी कुछ स्थानों पर बारिश के आसार हैं। कुमाऊं क्षेत्र में अल्मोड़ा, चंपावत, नैनीताल और उधम सिंह नगर में भी बूंदाबांदी होने की संभावना जताई गई है।
होली के बाद भी मौसम में यह बदलाव जारी रहेगा। अगले 72 घंटों तक कई जिलों में बारिश होगी और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी भी हो सकती है। इससे तापमान में गिरावट आने की संभावना है, जिससे लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिलेगी।