Uttrakhand में कल से फिर बदलेगा मौसम,इन जिलो में हो सकती है बर्फबारी

राज्य के पर्वतीय जिलों में 19, 20 और 21 January को बारिश और बर्फबारी की संभावना है। इस दौरान 2500 से 3000 मीटर उससे अधिक…

weather update

राज्य के पर्वतीय जिलों में 19, 20 और 21 January को बारिश और बर्फबारी की संभावना है। इस दौरान 2500 से 3000 मीटर उससे अधिक ऊंचाई वाले स्थानों में बर्फबारी हो सकती है। Weather department के अनुसार, 21 के बाद अगले 2 दिनों में बारिश में तेजी आ सकती है। मंगलवार की शाम से राज्य में पश्चिमी विक्षोभ के active होने के चलते एक बार फिर मौसम बदलता दिख रहा है।


आपको बता दें कि weather department के ताजा पूर्वानुमान के मुताबिक मंगलवार को प्रदेश में मौसम dry रहेगा, मैदानी क्षेत्रों के कुछ भागों विशेषकर haridwar व udham Singh Nagar जिले में उथला से मध्यम कोहरा छाए रहने की संभावना है। 19 January से उत्तरकाशी रुद्रप्रयाग चमोली पिथौरागढ़ जिलों में कहीं-कहीं बहुत हल्की हल्की बारिश बर्फबारी हो सकती है। 19 को ही 3000 मीटर व उससे अधिक ऊंचाई वाले स्थानों पर बर्फवारी की अधिक संभावना है, जबकि 20 और 21 को पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश, बर्फवाती का क्रम जारी रह सकता है।


2500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले स्थानों में बर्फबारी हो सकती है। 22 और 23 को प्रदेश में बारिश में वृद्धि होगी। आपको बता दे की कोहरे और ठंड को लेकर एक बार फिर weather department ने yellow alert जारी किया है।

Weather department के निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक मैदानी क्षेत्रों में घना कोहरा लगने से driving की मुश्किल स्थिति बनेगी। Airport में न्यूनतम सीमा से कम दृश्यता विमान landing को प्रभावित कर सकती है। Weather department ने यात्रियों से अपनी यात्रा निर्धारण के लिए airline, रेलवे, राज्य परिवहन के contact में रहने का सुझाव दिया है। कोहरे में चलते समय fog light के इस्तेमाल का सुझाव दिया है।