उत्तराखंड में फिर बदलेगा मौसम, पर्वतीय जिलों में बारिश के आसार

उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने के संकेत मिल रहे हैं। मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश के पर्वतीय जिलों चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में…

UP Weather: Rain will wreak havoc in 40 districts of UP, IMD alert issued

उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने के संकेत मिल रहे हैं। मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश के पर्वतीय जिलों चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में आज कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है। हालांकि, इसको लेकर कोई आधिकारिक अलर्ट जारी नहीं किया गया है। वहीं, देहरादून में मौसम मुख्यतः साफ रहेगा, लेकिन कुछ इलाकों में आंशिक रूप से बादल छाए रह सकते हैं। तापमान की बात करें तो यहां अधिकतम 29 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 13 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।

प्रदेश के मैदानी इलाकों में चटख धूप निकलने के कारण गर्मी और उमस बढ़ने लगी है, जबकि पहाड़ी इलाकों में मौसम अभी भी सुहावना बना हुआ है। बीते दिनों हुई बारिश और बर्फबारी के कारण पर्वतीय क्षेत्रों में ठंडक बढ़ गई थी और अब एक बार फिर ठंड लौटने की संभावना जताई जा रही है। वहीं, बीते दिन राज्य के कई इलाकों में बादल छाए रहे और कुछ पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की बूंदाबांदी भी हुई, जिससे मौसम में ठंडक महसूस की गई।

Leave a Reply