पर्वतीय इलाकों में फिर से बदलेगा मौसम, इन इलाको में होगी हल्की बारिश

उत्तराखण्ड के पर्वतीय जिलों में सोमवार को मौसम में फिर से बदलाव देखने को मिल रहा है। मौसम विज्ञान केंद्र का कहना है कि उत्तरकाशी,…

Weather will change again in mountainous areas, there will be light rain in these areas

उत्तराखण्ड के पर्वतीय जिलों में सोमवार को मौसम में फिर से बदलाव देखने को मिल रहा है। मौसम विज्ञान केंद्र का कहना है कि उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ में जिले के कुछ इलाकों में हल्की बारिश होने के आसार दिखाई दे रहे हैं। वही पर्वतीय क्षेत्रों में होने होने वाली बारिश से मैदानी इलाकों में भी तापमान में गिरावट देखने को मिल सकती है।

मौसम विज्ञान केंद्र के निर्देशक विक्रम सिंह का कहना है कि अक्टूबर में अभी तक दिन में अधिकतम तापमान के साथ न्यूनतम तापमान भी समान है लेकिन पर्वतीय इलाकों में मौसम में बदलाव के साथ तापमान में भी काफी बदलाव देखने को मिल सकता है।

ऐसे में पर्वतीय जिलों में बारिश का असर मैदानी इलाकों के तापमान में भी देखने को मिलेगा। इसके चलते रात को ठंड बढ़ सकती है। हालांकि, मैदानी जिलों में मौसम शुष्क रहेगा।