Weather update : इस साल गर्मी नए नए रिकॉर्ड बना रही है। इस साल भयानक गर्मी पड़ रही है जिस वजह से लोगों का बाहर निकलना भी दूभर हुआ है गर्मी से परेशान लोग अब बारिश की उम्मीद में बैठे हैं और अब मौसम विभाग के द्वारा ऐसे लोगों के लिए एक खुशखबरी दी गयी है।
मौसम विभाग द्वारा जारी weather update के अनुसार उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में 25 और 26 अप्रैल से मौसम करवट बदलेगा और राज्य के पर्वतीय जिलों में बारिश की संभावना भी जताई गई है।
IMD के अनुसार 24 अप्रैल की शाम से ही पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव बढ़ने लगेगा और 25 अप्रैल से राज्यों के प्रति इलाकों में हल्की से हल्की बारिश से लेकर गर्जन तक शुरू हो जाएगी।
मौसम विभाग के अनुसार 26 अप्रैल को उत्तरकाशी, पिथौरागढ़, चमोली जैसे कई ऊंचे पर्वतीय इलाकों में बारिश होगी, अन्य जिलों में मौसम शुष्क बना रहेगा। जबकि राजधानी देहरादून में मौसम साफ रहेगा और तापमान वही 37 डिग्री सेल्सियस तक जाने का अनुमान जताया गया है और न्यूनतम जाएगा तापमान अधिक से अधिक 19 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है।