Weather Update: गुजरात में अभी भी होगी भारी बारिश, उत्तराखंड में भी जारी किया गया येलो अलर्ट जाने कैसा रहेगा यूपी बिहार में मौसम

देश में लगातार बारिश का कहर अभी भी जारी है। ऐसे में गुजरात, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में भारी बारिश के कारण बाढ़ भी आ…

Weather Update: There will still be heavy rain in Gujarat, yellow alert has been issued in Uttarakhand as well, know how will be the weather in UP and Bihar

देश में लगातार बारिश का कहर अभी भी जारी है। ऐसे में गुजरात, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में भारी बारिश के कारण बाढ़ भी आ गई है जिससे पूरा जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। भारत मौसम विभाग ने 4 सितंबर को गुजरात के कुछ हिस्सों में अभी भी भारी बारिश की चेतावनी दी है। इसके अलावा कई अन्य जगहों पर भी भारी बारिश को लेकर आशंका जताई जा रही है।

मौसम विभाग के मुताबिक, आंध्र प्रदेश, बिहार, तेलंगाना, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र, उत्तराखंड, कोंकण और गोवा और पूर्वोत्तर राज्यों में भारी बारिश की संभावना है। अंडमान के कुछ इलाकों में भी भारी बारिश जारी रहेगी।

उत्तराखंड के 4 जिलों में येलो अलर्ट

उत्तराखंड के चार जिलों में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है। कई पहाड़ी जिलों में गरज और बिजली के साथ मध्यम बारिश की संभावना भी जताई गई है। मौसम विभाग में देहरादून, नैनीताल, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी है।

उत्तर प्रदेश में ऐसा रहेगा मौसम

उत्तर प्रदेश में मौसम सामान्य रहने की संभावना जताई गई है। वहीं 4 सितंबर को कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है। हालांकि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। पूर्वांचल के जिलों में भी बादल छाए रहेंगे और हल्की धूप भी निकलने के आसार है।

बिहार: मौसम अपडेट
वही बिहार में भी मौसम सामान्य रहेगा। आईएमडी ने राज्य के चार जिलों में मूसलाधार बारिश के लिए अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में किशनगंज, सुपौल, अररिया और पश्चिमी चंपारण शामिल हैं। इन जिलों में गरज और बिजली के साथ भारी बारिश की संभावना है।