Weather update: गर्मी से मिलेगी राहत , इन जिलों में बारिश की चेतावनी

देशभर में इस समय भीषण गर्मी से लोगों का बुरा हाल है। इस महीने यानी अप्रैल में गर्मी इस कदर बढ़ चुकी है कि लोग…

देशभर में इस समय भीषण गर्मी से लोगों का बुरा हाल है। इस महीने यानी अप्रैल में गर्मी इस कदर बढ़ चुकी है कि लोग घर से बाहर निकलने में भी कतरा रहे है। मौसम विभाग के अनुसार उत्तर भारत के अधिकतर हिस्सों में आने वाले पांच दिनों में मध्यम बारिश हो सकती है। जिससे चिलचिलाती गर्मी से राहत मिलेगी। देश की राजधानी दिल्ली में 13 और 14 अप्रैल को बारिश होगी

वही मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में चमोली, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी, बागेश्वर, देहरादून, अल्मोड़ा, टिहरी और पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ बौछारें तथा ओलावृष्टि के आसार हैं। इन जिलों में गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने का येलो अलर्ट भी जारी किया गया है।