Weather update : इस बार जहां कुछ दिनों पहले तक cold wave ने सभी लोगों को परेशान किया और देश के कई राज्यों में कई दिनों तक ठिठुरन भरी सर्दी रही, तो वही अब समय से पहले ही भयंकर गर्मी लोगों को सताने लगी है।
देश के कई राज्यों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार भी पहुंच चुका है। और अब इसको लेकर मौसम विभाग के द्वारा अलर्ट भी जारी कर दिया गया है।
मौसम विभाग ने बताया कि राजस्थान के कुछ जिलों में तापमान अभी 40 डिग्री सेल्सियस के पार जा चुका है। इसके साथ ही 27 मार्च तक तापमान 35 डिग्री सेल्सियस से ऊपर ही बना रहेगा। राजधानी दिल्ली में भी हालात कमोबेश ऐसे ही हैं और मार्च के आखिरी हफ्ते में तो और भी तापमान बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है।
यूपी, राजस्थान, दिल्ली, मध्य प्रदेश जैसे कई राज्यों में तापमान लगातार रिकॉर्ड तोड़ रहा है। आपको बता दें कि इस साल तापमान सामान्य से 8 डिग्री सेल्सियस ऊपर चल रहा है लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि मार्च के आखिर तक ये और अधिक हो जाएगा।