Weather Update : देश के अलग अलग इलाकों में मॉनसून अपनी मौजूदगी दर्ज करा रहा है। जगह-जगह बारिश हो रही है और उत्तर भारत में तो लगातार पिछले कुछ दिनों से रुक रुक कर बारिश हो रही है और अब फिर से मौसम विभाग के द्वारा Rain Alert जारी कर दिया गया है।
IMD के द्वारा 25, 26 और 27 तारीख के लिए weather update जारी की गई है और इसमें मौसम विभाग के द्वारा बताया गया है कि देश के लो प्रेशर जोन में आने वाले इलाकों में इस दौरान बारिश ( heavy rain) हो सकती है।
जिन पांच राज्यों के लिए मौसम विभाग के द्वारा Rain Alert जारी किया है, उनमें राज्य हिमाचल प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, उत्तराखंड शामिल है। इसके साथ ही दिल्ली के आसपास के इलाकों में बादल छाए रहेंगे।
वहीं भारत के उत्तर पूर्वी इलाकों में भी भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। इसमें असम, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, त्रिपुरा ,अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड में भारी बारिश की चेतावनी मौसम विभाग के द्वारा जारी कर दी गई है और Rain Alert जारी कर दिया गया है।