निकाय चुनाव के दौरान उत्तराखंड में मौसम ने ली करवट, कई जिलों में अब बारिश की संभावना

उत्तराखंड में मौसम ने एक बार फिर से करवट ले ली है। आसमान में बादल छाये होने की वजह से धूप में तेजी नहीं दिखाई…

Weather took a turn in Uttarakhand during civic elections, now rain is expected in many districts

उत्तराखंड में मौसम ने एक बार फिर से करवट ले ली है। आसमान में बादल छाये होने की वजह से धूप में तेजी नहीं दिखाई दे रही है। वही ठिठुरन भी अब बढ़ गई है और पर्वतीय क्षेत्र में सर्द हवाएं चल रही है।

मौसम विज्ञान केंद्र ने इसके लिए पूर्वानुमान भी जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार देहरादून, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, हरिद्वार, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में हल्की बारिश की संभावना है।

गुरुवार को उत्तराखंड में अचानक मौसम बदल गया और सुबह से ही राज्य के अधिकतर इलाकों में मौसम खराब बना हुआ है। देहरादून समेत आसपास के इलाकों में सुबह खिली धूप निकली हुई है।

मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि अभी मौसम बदल सकता है और बारिश में कमी के चलते तापमान में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है। दिन के साथ-साथ रात के न्यूनतम तापमान में भी वृद्धि दर्ज की जा रही है।

Leave a Reply