बदलेगा मौसम का मिजाज, इन जिलों में बारिश और अंधी की संभावना, अलर्ट जारी

उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदलने की संभावना है। राज्य के पांच जिलों में शनिवार को तेज हवा और आंधी चलने के साथ हल्की बारिश…

n60564291617148063353319885f108f4d79a787a427e3f5843c459ec711ac63c6cf1b1f31ef41e58bc7631

उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदलने की संभावना है। राज्य के पांच जिलों में शनिवार को तेज हवा और आंधी चलने के साथ हल्की बारिश के आसार हैं।

मौसम विभाग ने बताया कि उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले के कुछ इलाकों में झोंकेदार हवाएं चलने व हल्की बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों के कुछ इलाकों में 30 से 40 किलोमीटर की तेजी से झोंकेदार हवाएं चलने की संभावना है। प्रदेश के अन्य जिलों में मौसम शुष्क रहेगा।