देहरादून,02 मार्च 2022 उत्तराखंड में मौसम का मिजाज फिर बदल रहा है। कल यानि 3 मार्च से पश्चिमी विक्षोभ के पैदा होने से राज्य के कई हिस्सों में मौसम खराब या हल्की बारिश हो सकती है।राज्य मौसम केंद्र ने एक बार फिर उत्तराखंड में हल्की से मध्यम गति की बारिश की संभावना जताई है।
मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने कहा की 3 मार्च को कुमाऊं मंडल के बागेश्वर पिथौरागढ़ के कुछ क्षेत्रों में हल्की गर्जना के साथ बारिश हो सकती है साथ ही उन्होंने कहा एक पश्चिमी विक्षोभ् के आने से बारिश की गतिविधियां ओर बढ़ सकती है। मौसम विभाग के निदेशक ने कहा कि गढ़वाल मंडल के क्षेत्रों में भी हल्की बारिश हो सकती हैं हालांकि 4 मार्च के बाद मौसम साफ रहेगा।