उत्तराखंड में फिर बदलेगा मौसम, बारिश-बादलों के साथ लौटेगी ठंड

उत्तराखंड में एक बार फिर से मौसम करवट बदलने वाला है जिससे ठंड का एहसास बना रहेगा। मौसम केंद्र की ओर से जारी सूचना के…

उत्तराखंड में एक बार फिर से मौसम करवट बदलने वाला है जिससे ठंड का एहसास बना रहेगा। मौसम केंद्र की ओर से जारी सूचना के अनुसार इस सप्ताह प्रदेश के अलग-अलग स्थानों पर छिटपुट बारिश होती रहेगी जिससे तापमान में उतार-चढ़ाव बना रहेगा तथा साथ ही तेज हवाएं भी चलने का अंदेशा है।

ssm

हालांकि शनिवार सायं से ही बादलों ने ठंड बढ़ाना प्रारंभ कर दिया था जिससे पहाड़ी जिलों में मौसम बदल गया है। विशेषज्ञों एवं चिकित्सकों की राय है कि इस बदलते हुए मौसम में प्रत्येक व्यक्ति अपना विशेष ध्यान रखें। पूरे देश में कोरोना संकट के चलते पूर्व में ही स्वास्थ्य संबंधी अलर्ट चल रहा है।