मौसम पूर्वानुमान : 6 फरवरी तक बारिश व बर्फबारी के आसार , जाने उत्तराखंड में कैसा है मौसम

मौसम विभाग ने 6 फरवरी तक मौसम का पूर्वानुमान जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार राज्य में 3 फरवरी को बर्फबारी होने की संभावना…

1582834731

मौसम विभाग ने 6 फरवरी तक मौसम का पूर्वानुमान जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार राज्य में 3 फरवरी को बर्फबारी होने की संभावना जताई है। मौमस विभाग का कहना है कि राज्य के उच्च हिमालय क्षेत्र में कही हल्की बारिश और बर्फबारी होने की आशंका जताई है।

वही अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की आशंका जताई है। वही 4 फरवरी से 5 फरवरी तक उच्च हिमालय क्षेत्र में बर्फबारी होने की आशंका जताई है 6 फरवरी को उत्तरकाशी, चमोली,रुद्रप्रयाग, टिहरी, पिथौरागढ़, बागेश्वर, जिलों में हल्की बारिश के साथ बर्फबारी के संभावना जताई गई है।

इसके अलावा मौसम विभाग के अनुसार हरिद्वार उधम सिंह नगर जिलों के हिस्सों में कोहरा छाया रहेगा। वही टिहरी, देहरादून, पौड़ी जनपदों में चार और 5 फरवरी को कही कही गरज के साथ आकाशीय बिजली गिरने और ओलावृष्टि होने के साथ ही अल्मोड़ा, चंपावत, नैनीताल , उधम सिंह नगर हरिद्वार जिलों में चार पांच फरवरी को गर्जन के साथ आकाशीय बिजली गिरने तथा ओलावृष्टि होने की संभावना है।