पिथौरागढ़ में मौसम ने फिर बदली करवट, मुनस्यारी में ओलावृष्टि तो जिले में कई जगह हुई बारिश

पिथौरागढ़। जिले में मौसम ने सोमवार को फिर करवट बदली। सुबह से घिरने लगे बादलों ने अपराह्न 2 बजे बाद अपने तेवर दिखाए। इस दौरान…

Weather changed again in Pithoragarh hailstorm in Munsiyari

पिथौरागढ़। जिले में मौसम ने सोमवार को फिर करवट बदली। सुबह से घिरने लगे बादलों ने अपराह्न 2 बजे बाद अपने तेवर दिखाए।

इस दौरान मुनस्यारी के उच्च हिमालई क्षेत्रों में बर्फबारी हुई, जबकि विभिन्न इलाकों में बूंदाबांदी और कहीं हल्की बारिश हुई। जिला मुख्यालय सहित अनेक इलाकों में इस दरमियान सर्द तेज हवाओं से लोग ठिठुरने लगे। करीब 4 बजे अपराह्न बादलों के बीच से फिर धूप निकल आई। वहीं उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी से पारा फिर लुढ़क गया, जबकि मुनस्यारी व कुछ अन्य इलाकों में ओले गिरने से ठंड में और इजाफा हो गया।