मौसम का अलर्ट— इन क्षेत्रों में अगले तीन दिन बंद रहेंगे स्कूल जिला प्रशासन ने जारी किए आदेश

मुनस्यारी, धारचूला तहसील के सभी स्कूलों में रहेगा अवकाश पिथौरागढ़ सहयोगी। जिले के मुनस्यारी और धारचूला तहसील क्षेत्रों में सोमवार से बुधवार तक तीन दिन…

मुनस्यारी, धारचूला तहसील के सभी स्कूलों में रहेगा अवकाश

पिथौरागढ़ सहयोगी। जिले के मुनस्यारी और धारचूला तहसील क्षेत्रों में सोमवार से बुधवार तक तीन दिन सभी सरकारी और गैरसरकारी स्कूल,आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेंगे। मुनस्यारी तहसील क्षेत्र में बादल फटने से हुए नुकसान तथा मौसम के पूर्वानुमान को देखते हुए जिलाधकारी डॉ वीके जोगदंडे ने यह आदेश दिए हैं। अवकाश के दौरान शिक्षकों व अन्य कर्मचारियों को शिक्षण संस्थानों में उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि अपरिहार्य परिस्थितियों में कर्मचारियों का सहयोग लिया जा सके।