“आखिरी 2-3 ओवरों में ज्यादा रन देना पड़ा, टीम को भारी”, मैच के बाद बोले कप्तान गिल

दिल्ली कैपिटल्स के हाथों मिली हार के बाद गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने निराशा जताई है। उन्होंने कहा कि टीम ने अंत तक…

IMG 20240425 WA0009

दिल्ली कैपिटल्स के हाथों मिली हार के बाद गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने निराशा जताई है। उन्होंने कहा कि टीम ने अंत तक संघर्ष किया, लेकिन जीत नहीं सकी। गिल ने माना कि दिल्ली कैपिटल्स को आखिरी के ओवरों में ज्यादा रन देना उनकी टीम को भारी पड़ा गया।

दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए इस रोमांचक मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 223 रन बनाए थे। जवाब में गुजरात टाइटंस की टीम 219 रन ही बना सकी, और उसे इस रोमांचक मुकाबले में 4 रनों से हार का सामना करना पड़ा।

मैच के बाद गिल ने कहा, “मुझे लगता है कि हमने बहुत अच्छा क्रिकेट खेला। अंत में हारना निराशाजनक होता है, लेकिन सभी ने शानदार प्रदर्शन किया। हमने अंत तक संघर्ष किया।”

गिल ने माना कि उनकी टीम दिल्ली को आखिरी ओवरों में उनके गेंदबाज ज्यादा रन दे बैठे। उन्होंने कहा, “एक समय हमें लगा था कि हम दिल्ली को 200-210 के आसपास रोक देंगे, लेकिन उन्होंने आखिरी 2-3 ओवरों में काफी रन बनाए।” बता दें, साईं किशोर ने 19वें ओवर में 22 रन, तो मोहित शर्मा ने आखिरी ओवर में 31 रन लुटाए। जिसकी बदौलत मेजबान दिल्ली ने बोर्ड पर 224 रनों का पहाड़ खड़ा कर दिया।

साथ ही उन्होंने ने आगे कहा, “दिल्ली का मैदान छोटा है, इसलिए लक्ष्य का पीछा करते हुए हमें इस बात का ध्यान रखना था। अगर आपका कोई बल्लेबाज सेट है, तो उसे अंत तक बल्लेबाजी करनी होगी। इस तरह के विकेटों पर आपको अपनी रणनीति पर पूरी तरह से अमल करना होता है।”