Almora- बारिश के बाद कोसी नदी में बाढ़ से बाधित हुई पपिंग, शहर के कई मोहल्लों में चरमरा सकती है पेयजल व्यवस्था

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा में बीते दिनों हुई बारिश के बाद कोसी नदी में बाढ़ आ गई है। इसके चलते बैराज के समीप अत्यधिक मात्रा में गाद…

IMG 20221011 WA0001

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा में बीते दिनों हुई बारिश के बाद कोसी नदी में बाढ़ आ गई है। इसके चलते बैराज के समीप अत्यधिक मात्रा में गाद जमा हो गई। गाद जमा होने से बीते सोमवार देर शाम से मंगलवार सुबह तक नदी से करीब 14 घंटे तक पपिंग ठप पड़ गई। दरअसल अल्मोड़ा नगर समेत इसके आसपास के इलाकों में कोसी नदी से पेयजल आपूर्ति बहाल की जाती है लेकिन बीते गुरुवार से सोमवार दिन तक कोसी समेत ऊपरी क्षेत्रों में भारी बारिश हुई, जिससे कोसी नदी ऊफान में आ गई।

जानकारी के अनुसार नदी का पानी अत्यधिक गंदा हो गया है। जबकि बैराज के पास भी भारी मात्रा में गाद जमा हो गई। जिसके बाद बैराज के गेट खोल दिए गए। लेकिन पानी गंदा होने से सोमवार देर शाम से मंगलवार सुबह तक पपिंग बाधित रही। जिस वजह से मंगलवार को नगर की मुख्य बाजार में पेयजल आपूर्ति बाधित रही। जबकि कई अन्य मोहल्लों में भी समय पर पेयजल आपूर्ति नही हो सकी। पेयजल आपूर्ति बाधित होने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।

जल संस्थान के जेई एमएस बिष्ट ने बताया कि पपिंग बाधित होने से मंगलवार को मुख्य बाजार में सप्लाई बाधित रही। आज यानी बुधवार को पेयजल आपूर्ति नियमित की जाएगी।