अल्मोड़ा में बाधित रही पेयजल आपूर्ति, विभाग कर रहा है लगातार प्रयास

अल्मोड़ा। अल्मोडा के कोसी मटेला क्षेत्र स्थित पंप हाउस को बिजली आपूर्ति करने वाली केबल जल जाने से अल्मोड़ा में पेयजल आपूर्ति बाधित हो गई…

drink-more-water-know-its-disadvantages

अल्मोड़ा। अल्मोडा के कोसी मटेला क्षेत्र स्थित पंप हाउस को बिजली आपूर्ति करने वाली केबल जल जाने से अल्मोड़ा में पेयजल आपूर्ति बाधित हो गई है। रविवार को भी शहर के कई मोहल्लों में आपूर्ति पूरी तरह बाधित रही, जबकि कई मोहल्लों में जरूरत के कम पानी उपलब्ध हो सका। हालांकि संबंधित विभाग लगातार सुधार कार्य का प्रयास कर रहे हैं।

बताते चलें कि शुक्रवार देर रात कोसी मटेला पंप हाउस को बिजली आपूर्ति करने वाली केबल में धमाके के साथ आग लग गई थी। इसके बाद पानी की पंपिंग व्यवस्था बाधित होने से अल्मोड़ा नगर में दूसरे दिन खत्याड़ी, खोल्टा, सरकार की आली में पेयजल आपूर्ति बाधित रही।