Bageshwar- बैजनाथ झील में जल्द शुरू होगा नौकायन

बागेश्वर। 28 सितम्बर, 2021- जनपद में पर्यटन गतिविधियों को बढावा देने के लिए जिला प्रशासन जल्द ही बैजनाथ झील में नौकायन की शुरुआत करने जा…

IMG 20210928 WA0008

बागेश्वर। 28 सितम्बर, 2021- जनपद में पर्यटन गतिविधियों को बढावा देने के लिए जिला प्रशासन जल्द ही बैजनाथ झील में नौकायन की शुरुआत करने जा रहा है। आज जिलाधिकारी ने बोटिंग संचालन संबंधी किये जा रहे निर्माण कार्यो का अधिकारियों के साथ स्थलीय निरीक्षण कर जायजा लिया।

जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था अधि0अभि0 ग्रामीण निर्माण विभाग रमेश चन्द्रा को निर्देश दियें कि सभी कार्यो को शीर्ष प्राथमिकता के साथ एक सप्ताह के भीतर पूर्ण किया जाए। बताया कि आगामी माह में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री का जनपद भ्रमण कार्यक्रम प्रस्तावित है। जनपद पर्यटन गतिविधियों को बढावा देने के लिए बैजनाथ झील में बोटिंग का कार्य शुरू किया जाना है, इसके लिए यह जरूरी है कि जो भी कार्य शेष रह गये है उन कार्यो को तत्काल पूर्ण करना सुनिश्चित करें।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने जिला पर्यटन अधिकारी को निर्देश दियें कि झील में जो बोटिंग का कार्य शुरू किया जाना है उसके लिए सभी आवश्यक व्यवस्थायें समय से सुनिश्चित की जाय, तथा बैजनाथ झील के आस-पास क्षेत्र की साफ-सफाई व्यवस्था भी करने के निर्देश दियें।

निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी गरूड राजकुमार पांडे, अधि0अभि0 ग्रामीण निर्माण विभाग रमेश चन्द्रा, जिला पर्यटन विकास अधिकारी कीर्ति आर्या सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।