अल्मोड़ा। बढ़ती गर्मी के चलते देश के ज्यादातर जलाशयों के जलस्तर में कमी दर्ज की जा रही है। दरअसल केंद्रीय जल आयोग (CWC) की रिपोर्ट के अनुसार, देश के ज्यादातर प्रमुख जलाशयों का जलस्तर उनकी कुल क्षमता का 45% तक कम हो गया है। ऐसी स्थिति में जनता को आगामी महीनों में बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
बताते चलें कि पेयजल, दैनिक क्रियाकलापों के अलावा पानी का सबसे अधिक उपयोग कृषि और औद्योगिक क्षेत्र में होता है। पानी की कमी का सीधा प्रभाव देश की बड़ी आबादी को रोजी-रोटी पर भी पड़ेगा। बता दें कि देश के कई हिस्सों में पहले ही तापमान सामान्य से बहुत अधिक दर्ज किया जा रहा है और मानसून आने में अभी दो महीने से ज्यादा का समय है।