अल्मोड़ा -: शुक्रवार को एक बार फिर नगर में पानी की सप्लाई बाधित होने के आसार हैं, कोसी मटेला पंप से नगर को आने वाली पानी की लाइन लोअर माल रोड के पास फट गई, मतदान के चलते अवकाश होने के चलते पाइप लाइन की मरम्मत समय पर शुरु नहीं हो पाई तीन दिन पूर्व की मेडिकल काँलेज के पास पाइप लाइन फटने से पानी की आपूर्ति ठप हो गई थी, जलसंस्थान के अधिकारियों का कहना है कि पाइप लाइन की मरम्मत कराने के प्रयास किया जा रहा है |
शुक्रवार को फिर हो सकती है पानी की किल्लत, लोअर कैंपस के पास फटी पेयजल लाइन
अल्मोड़ा -: शुक्रवार को एक बार फिर नगर में पानी की सप्लाई बाधित होने के आसार हैं, कोसी मटेला पंप से नगर को आने वाली…