मुसीबत का आलम, पेयजल लाइन दुरस्त की तो विद्युत फाल्ट ने बढ़ाई परेशानी, अल्मोड़ा में दूसरे दिन भी नहीं आया पानी

अल्मोड़ा :- गर्मी बढ़ते ही अल्मोड़ा में पेयजल की समस्या बढ़ने लगी है, पानी की पुरानी लाइन ने मंगलवार को दगा दे दिया लाइन की…

FB IMG 1554907491771

अल्मोड़ा :- गर्मी बढ़ते ही अल्मोड़ा में पेयजल की समस्या बढ़ने लगी है, पानी की पुरानी लाइन ने मंगलवार को दगा दे दिया लाइन की मरम्मत की ही थी कि पंपहाउस क्षेत्र में बिजली की केबल फुंकने से फाल्ट आ गया असर सीधे जल वितरण पर पड़ा, दूसरे दिन भी पानी की सप्लाई नहीं हो पाई, कुछ स्थानों पर टेंकर से पानी वितरित किया वहां लोगों की भारी भीड़ उमड़ गई, लोग दो दिन से परेशान रहे, आज बाजार क्षेत्र में नल सूखे रहे नवरात्र में पानी की किल्लत के चलते लोग परेशान रहे, जल संस्थान कार्यालय के अधिकारियों के मुताबिक दो फाल्ट लगातार आने से दिक्कत आई है जिसे दूर कर लिया गया है गुरुवार को पानी का वितरण सुचारू कर दिया जाएगा |