‘आप’ की मांग, जिस दिन पानी (water)न मिले उस दिन का बिल न लिया जाय

water

IMG 20200709 WA0029 1

The demand of ‘AAP’, the bill should not be taken on the day when water is not supplyed

अल्मोड़ा,09जुलाई2020- आम आदमी पार्टी ने अल्मोड़ा नगर की पानी (water)की दिक्कत को,उठाते हुए डीएम को ज्ञापन दिया है.

पार्टी ने मांग की है कि जिस दिन विभाग उपभोक्ताओं को पानी (water)सप्लाई न करा पाए उस दिन का बिल उपभोक्ता से न लिया जाय.

water

ज्ञापन में कहा गया कि अल्मोडा नगर पेयजल की समस्या से कई वर्षो से जूझ रहा है. इससे निजात दिलाये जाने के लिये कोसी में इंटक वेल बनाने की बात कही लेकिन समस्या का समाधान अब भी नही हुआ है.

कहा कि कोसी मे बनाये गए डैम मे गाद भर रही है , कहा कि पहले कहा गया था कि नई व्यवस्था से बरसात मे भी पानी(water) उपलब्ध कराने की क्षमता है पर योजना से स्पष्ट है कि सभी दावे खोखले है.

और योजना भ्रष्टाचार की भेट चढ गई .
कहा कि बरसात मे प्रतिवर्ष यह समस्या उत्पन्न हो जाती है , पेयजल सप्लाई का कोई निश्चित मानक व समय नही है , जिससे एकल परिवारो की बड़ी समस्या है लोग अपने काम पर जाते है पानी खुलने का कोई , समय नही पर पर पानी (water)के बिलो मे लगातार बढोत्तरी हो रही है.


कार्यकर्ताओं ने मांग की कि पानी खुलने का समय निर्धारित किया जाय ताकि लोग निर्घारित समय पर पानी भर सकें.

साथ ही राज्य सरकार द्वारा पेयजल के बिलो मे प्रतिवर्ष 9 प्रतिशत की वृद्धि हो रही है जो गलत है , इसे रोका जाय इसके अलावा जिस दिन पानी की आपूर्ति नही हेती उस दिन का पेयजल मूल्य जनता से ना लिया जाय.

ज्ञापन देेने वालों में मीडिया प्रभारी भुवन जोशी, संजय पांडे, दीप चन्द्र लोहनी,योगेश बोरा, पूरन आदि मौजूद थे.

ताजा अपडेट के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें लिंक यहां दिया गया है

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw