देखे वीडियो,एक सि​रफिरे ने पेट्रोल छिड़का और लगा दी दुकान में आग

देहरादून, 20 अगस्त 2021    सोशल मीडिया में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक व्यक्ति एक बंद दुकान के…

49245c7a915909a6013753d6946a18fb
देहरादून, 20 अगस्त 2021 
 

सोशल मीडिया में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक व्यक्ति एक बंद दुकान के शटर के पास दिखाई दे रहा है और वह बंद दुकान के शटर में पेट्रोल छिड़कने के बाद दुकान में आग लगा देता है। इस दौरान पेट्रोल से भड़की आग उसके हाथ और बांह पर भी दिखाई देती है और इसके बाद वह तेजी से ​पीछे हटकर वहां से चला जाता है। 

सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहे वीडियो के बारे में पता चला है कि यह वीडियो देहरादून ​के कुल्हान सहस्त्रधारा रोड में एक शराब की ​दुकान का है। एक अज्ञात व्यक्ति ने इस दुकान में पेट्रोल छिड़का और आग लगा दी। 

दुकान में आग लगने के बाद बामुश्किल आग पर काबू पाया जा सका। यदि समय रहते आग पर काबू ना पाया जाता तो बड़ा हादसा हो सकता था। इस मामले में शराब की दुकान के ठेकेदार ने राजपुर थाने में तहरीर दी, जिसके बाद अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस इस मामले की तहकीकात में जुटी हुई है।  

यहां देखें वीडियो